सर्वोत्तम सेवाओं द्वारा किसानों की संपूर्ण संतुष्टि एनएफएल की विपणन नीति का प्रमुख उद्देश्य है । कंपनी ने खेत स्तर पर फसलों की उत्पादकता में सुधार करने से लेकर कृषक-समुदाय के समग्र विकास के लिये अपने कार्यक्रमों का विस्तार किया है । किसानों को सही समय पर उच्च क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिये एनएफएल ने व्यापक और एकीकृत विपणन नेटवर्क की स्थापना है|
कंपनी विभिन्न उर्वरक संवर्धन गतिविधियॉं व्यापक रुप से उपलब्ध करवाती है जिनमें कृषीय कार्यक्रम, एक्सटेंशन मीडिया का उपयोग, प्रचार और किसान विकास कार्यक्रम शामिल हैं |
|