एनएफएल के पास विपणन कार्यालयों का विस्तृत नेट वर्क हैं जिसका कि को-आर्डिनेशन कार्य नोयडा स्थित केंद्रीय विपणन कार्यालय द्वारा किया जाता है । विपणन राज्य कार्यालयों पर तीन जोनल कार्यालयों द्वारा नियंत्रण रखा जाता है जो कि चण्डीगढ़, भोपाल एवं लखनऊ में स्थित हैं । इन जोनल कार्यालयों को रीजनल एवं क्षेत्रीय कार्यालयमें मौजूद इंटीग्रेटेड नेट वर्क से मदद मिलती है । एनएफएल के पास विभिन्न परतों में वितरण नेटवर्क है जिसमें कि निजी व्यवसायी, संस्थागत एजेंसियां/ अपेक्स संस्थाएं एवं किसान सेवा केन्द्र शामिल हैं ।
एनएफएल का कृषक समुदाय को उच्च उत्पाद एवं सेवाएं देने का प्रयास रहा है । इस दिशा में हाल ही में किया गया प्रयास एकल खिड़की सेवा के माध्यम से कृषि उत्पाद एवं सेवाएं देने के उद्देश्य से 'एग्रो सर्विस सेंटरों' की स्थापना है ।