आज सघन खेती के युग में भूमि कि उपजाऊ शक्ति बनाए रखने के लिए समन्वित तत्व अति आवश्यक हैं जिसके अंतर्गत रासायनिक खादों के साथ प्राकृतिक खादों का प्रयोग आवश्यक है। प्राकृतिक खादों में ही सिटी कम्पोस्ट भी शामिल है। सिटी कम्पोस्ट में ओर्गनिक कार्बन के अलावा कई आवश्यक पोषक तत्व (Nutrients) भी होते हैं जो पोधों के लिए लाभदायक है। अत: भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के उद्देश से नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड रसायनिक खादों के अलावा सिटी कम्पोस्ट का भी विपणन करता है।
सिटी कम्पोस्ट के प्रयोग से मृदा की जल ग्रहण क्षमता एंव जैविक शक्ति में वृद्धि होती है। साथ ही मृदा की भौतिक अवस्था मे वृद्धि होती है जिससे उर्वरक प्रयोग क्षमता (Fertilizer use efficiency) बढ़ती है।
किसानों को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कंपनी ने विश्वसनीय सरकारी बीज निर्माताओं के द्वारा उत्पादित प्रमाणित बीजों के विपणन का कार्य भी प्रारम्भ किया है ताकि किसानों को उत्तम किस्म के बीज उपलब्ध कराए जा सके, जिससे उन्हें अधिक पैदावार मिले |
एकल खिड़की अवधारणा को बढावा देने के लिये कंपनी कीट एवं फफूंद नाशकों के विक्रय का भी साहसिक कदम उठाया है | खरीफ 2010 के दौरान पायलट प्रोजेक्ट के रुप में कंपनी ने पंजाब व हरियाणा राज्यों में कृषि कीटनाशकों का व्यापार आरम्भ किया | अनुकूल परिणामों के आधार पर कंपनी अब अपने सभी विपणन क्षेत्रों में कृषि, कीट एवं फफूंद नाशकों के विक्रय का कार्य आरम्भ कर दिया है |