1. All employees are requested to actively participate in Azadi Ka Amrit visiting https://amritmahotsav.nic.in/ Mahotsav competitions by competitions.htm and share the same on social media handles by using hashtag #AmritMahotsav

कन्सलटैन्सी

एनएफएल का परियोजना प्रबंधन, संयंत्र प्रचालन और अनुरक्षण आदि के क्षेत्रों में दो दशक से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। एनएफएल विशेषज्ञ सेवाओं के क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता मुहैया कराती है।


चक्रीय उपकरणों का अनुरक्षण


भारी उपकरणों की स्‍थापना

एनएफएल भारत और विदेश में निम्‍न क्षेत्रों में सौंपे गए काम हाथ में लेने के लिए सुविख्‍यात है:

    • संयंत्र/उपस्‍करों को चालू करने संबंधी गतिविधियां
    • भारी उपकरणों की स्‍थापना का पर्यवेक्षण
    • रसायन संयंत्रों का सतत् आधार पर पूर्ण प्रचालन
    • संयंत्रों का समग्र अनुरक्षण; विशेषज्ञ अनुरक्षण और मरम्‍मत सेवाएं/उपकरण-बंदी/कायाकल्‍प संबंधी कार्य
    • चक्रीय उपकरणों जैसे पंपों, कंप्रेशरों, टर्बाइनों आदि के लिए विशेष अनुरक्षण और मरम्‍मत सेवाएं
    • ऊर्जा ऑडिट जिसके परिणास्‍वरूप ऊर्जा का संरक्षण होता है
    • सुरक्षा ऑडिट सेवाएं
    • पर्यावरण संरक्षण प्रणालियों का डिजाइन और मॉनीटरिंग
    • एनडीटी, क्षरण और आरएलए सेवाएं
    • प्रयोगशाला सेवाएं
    • प्रचालन अनुरक्षण और संरक्षा प्रबंधन में तकनीकी मानवशक्ति का प्रशिक्षण
    • परियोजना प्रबंधन में परामर्श सेवाएं

विदेश में किए जाने वाले कार्य

    • ब्राजील में पेट्रोब्रास फर्टिलाइजर संयंत्र की प्रचालनीयता और अनुरक्षणीयता की जांच और विशेषज्ञ वेल्‍डरों का प्रशिक्षण में सहायता
    • गल्‍फ पेट्रोकेमीकल इंडस्‍ट्री कम्‍पनी, बहरीन के अमोनिया और मीथेनोल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के प्रचालन और अनुरक्षण में सहायता
    • यूएनआईडीओ के माध्‍यम से लीबिया में एनएपीईटीसीओ के एमोनिया संयंत्र के प्रचालन और अनुरक्षण में सहायता


एनएफएल विशेषज्ञ सेवाओं के क्षेत्र में विशेषज्ञता मुहैया कराती है

गत वर्षों में एनएफएल द्वारा हाथ में लिए गए चुनींदा कार्यों और ग्राहकों की सूची

अंतरराष्‍ट्रीय सुपुर्द कार्य

सुपुर्द कार्य

संगठन

फर्टिलाइजर संयंत्र की प्रचालनीयता और अनुरक्षणीयता की जांच और विशेषज्ञ वेल्‍डरों का प्रशिक्षणमें सहायता

ब्राजील में पेट्रोब्रास फर्टिलाइजर संयंत्र

एमोनिया और मीथेनोल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के प्रचालन और अनुरक्षण में सहायता

गल्‍फ पेट्रोकेमीकल इंडस्‍ट्री कम्‍पनी, बहरीन

एमोनिया संयंत्र के प्रचालन और अनुरक्षण में सहायता

एनएपीईटीसीओ लीबिया (यूनीडो के माध्‍यम से)

चीन में तीन ईंधन आधारित फर्टिलाइजर संयंत्रों को चालू किए जाने का पर्यवेक्षण

चीन, टोयो इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन, जापान के माध्‍यम से.

अमोनिया/यूरिया संयंत्रों को चालू किए जाने में सहायता

वेनेजुएला, मैसर्स स्‍नेम प्रोजेटी, इटली के माध्‍यम से

विशेषज्ञ सेवाओं के लिए वार्ताधीन संविदाएं/समझौता ज्ञापन

    • इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड
    • पेट्रोलियम इंडिया इंटरनेशनल
    • राष्‍ट्रीय उत्‍पादकता परिषद





भारत में प्रदान की जाने वाली सेवाएं


भारत में प्रदान की जाने वाली सेवाएं

किए जाने वाले सुपुर्द कार्य

भारत में संगइन

संयंत्र चालू करना, प्रचालन और अनुरक्षण सेवाएं

गुजरात नर्मदा घाटी निगम, गुजरात

हिंदुस्‍तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन, पश्चिम बंगाल

पारादीप फास्‍फेट्स लिमिटेड, उडीशा

एचबीजे गैस पाइपलाइन पर एसपीआईई-सीऐपेएजी/ एनकेके/टोयो कंसोर्टियम के अधीन कम्‍प्रेशर स्‍टेशन

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के विभिन्‍न गैस स्‍टेशनों का प्रचालन

नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड, असम

इंडियन ऑयल रिफाइनरी, पानीपत, हरियाणा

हल्दिया पेट्रोकेमीकल्‍स, पश्चिम बंगाल, टोयो इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (टीईसी) जापान के माध्‍यम से

चंबल फर्टिलाइजर्स, गडेपान, टीईसी जापान के माध्‍यम से

परियोजना कार्यान्‍वयन पर व्‍यापक मेनुअल की तैयारी में सहायता

कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय, भारत सरकार

परियोजना कार्यान्‍वयन के लिए पुरस्‍कार योजना का निरूपण और पुरस्‍कार योजना का निरूपण

राष्‍ट्रीय स्‍तर पर फर्टिलाइजर संयंत्र

प्रोत्‍साहन और प्रेरणा योजनाओं का आरेखन

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की कम्‍पनियां

निगमित योजना की तैयारी

पारादीप फास्‍फेट्स एंड केमीकल्‍स लिमिटेड (पीपीसीएल)

औद्योगिक दुर्घटनाओं/विपत्तियों की जांच से संबंधित निगमित योजना सेवाओं की तैयारी

प्रोजेक्‍ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड

पुनर्संरचना संगठन

हिंदुस्‍तान फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन नई दिल्‍ली

अनुरक्षण प्रणाली का कम्‍प्‍यूटरीकरण

ए.पी. रेयॉन्‍स लिमिटेड, आंध्र प्रदेश

परियोजना कार्यान्‍वयन पर व्‍यापक मैनुअल की तैयारी में सहायता

परियोजना कार्यान्‍वयन मंत्रालय, भारत सरकार

परियोजना कार्यान्‍वयन में उत्‍कृष्‍टता के लिए पुरस्‍कार योजना और वार्षिक निष्‍पादन में उत्‍कृष्‍टता के लिए पुरस्‍कार योजना का निरूपण

राष्‍ट्रीय स्‍तर पर फर्टीलाइजर कम्‍पनियां