जनजीवन खुशहाल - चेहरों पर मुस्कान हम साथ मिलकर कुछ अदभुत कर सकते हैं - मदर टेरेसा
नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड द्वारा चार दशकों से भी अधिक समय से सार्थक कल्याणकारी अभियान चलाये जा रहे हैं। यह अभियान समाज में जीवन के उत्थान पर विशेष प्रभाव डालते हैं।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, शेयरधारकों समाज के साथ ही पर्यावरण के सभी पहलुओं पर जिम्मेदारियों के साथ, अपने कार्यों के प्रभावों हेतु वचनबद्ध है। इसे आगे बढ़ाते हुए, कंपनी समाज के ग्रामीण/उपेक्षित वर्गों की अपेक्षाओं के साथ ही मुख्य रूप से बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं सफाई, गांवों के विकास, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान देकर सामाजिक कार्यों को पूरा करने कि दिशा में सतत् दृढ़तापूर्वक प्रयासरत है।
कंपनी का उद्देश्य, प्राकृतिक संसाधनो के उपयोग को अपनी दक्षता एवं टिकाउपन से बनाए रखना है। इस सिलसिले में कंपनी ने पुराने एवं दूषित जल निकायों के सुधार एवं रखरखाव के माध्यम से जल सुरक्षा के क्षेत्र में पहल की है। मध्य-भारत के ऐसे क्षेत्र में जहाँ पानी की भीषण कमी की समस्या है वहाँ पर बांध बनाए गए। कंपनी द्वारा दूर-दराज के पिछड़े गांवों में जहां बिजली की समस्या है, वहां पर अपारंपारिक / सौर उर्जा स्रोतों को ध्यान में रखकर अंधकार को दूर करने के लिए सौर लालटेन, पानी गर्म करने के साधनों की स्थापना की गई, साथ ही ग्रामीणों को सौर लालटेन वितरित की गई।
कंपनी अविश्वसनीय रूप से निम्नवर्ग के समुदाय की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति में सक्रिय रूप से योगदान कर, गरीबों के विकास करने एवं गरीबी हटाने में सहायता करती है।
ऐसी स्थिति में कंपनी अपनी कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियों में सरकार के साथ प्राथमिकता के आधार पर कार्यक्रमों को बहुतायत रूप से आयोजित करती है। हाल ही में, कंपनी ने स्वच्छता अभियान एवं कौशल विकास अभियान में भारत सरकार की कई योजनाओं को पूरा किया है। नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड का विश्वास है कि किसी भी उद्योग की सफलता समाज के उत्थान एवं उसके हितधारकों की उन्नति से होती है। इस विश्वास को कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियों के माध्यम से कार्यविन्त किया जा सकता है। जिस प्रकार नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड, खाद/उर्वरक के क्षेत्र में सर्वोच्च है, इसी तरह समाज में अपनी सही एवं सबसे अच्छी भूमिका निभा रही है, ये प्रयास समाज को बेहतर बनाने के लिए सतत् जारी रहेगे।
एनएफएल का मानना है कि किसी उद्यम की सफलता बहुत हद तक समाज तथा इसके सभी हितधारकों की प्रगति पर आधारित है | इस विश्वास को कंपनी की सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से संस्थापित और साकार किया गया है | अब चूंकि एनएफएल एक बड़ी उर्वरक कंपनी बन चुकी है, इसलिए यह समाज को अपना ईष्टतम योगदान देने में यथोचित भूमिका निभा रही है, ताकि विश्व को बेहतर बनाया जा सके और यह प्रक्रिया बिना किसी गतिरोध के निरंतर जारी रहे |
मनोज मिश्रा
अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक
एनएफएल