रामागुण्डम फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल्ज लिमिटेड (आरएफसीएल) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), इंजीनियर्ज इण्डिया लिमिटेड (ईआईएल) तथा फर्टिलाइजर्स कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (एफसीआईएल) का संयुक्त उद्यम है जिसका गठन एफसीआईएल की रामगुण्डम, जिला करीम नगर, तेलंगाना-505210, स्थित वर्तमान साइट पर गैस पर आधारित अमोनिया – नीम लेपित यूरिया कम्पलैक्स की स्थापना करके एफसीआईएल के रामागुण्डम यूनिट का पुनरूद्धार करने के लिये किया गया है | आरएफसीएल द्वारा नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), मिनी रत्न, केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यम, को मैनपावर मैनजमैंट सलाहकार नियुक्त किया गया है | |
|||